Motorola ने अपने सबसे खास हैंडसेट Moto G 5G की भारत में लॉन्चिंग का किया ऐलान
स्मार्टफोन मेकर कंपनी Motorola ने अपने सबसे खास हैंडसेट Moto G 5G की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। Moto G 5G स्मार्टफोन को 30 नवंबर के दिन भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। वहीं, कंपनी इस डिवाइस को ‘India’s most affordable 5G ready phone’ टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस की कीमत कुछ समय पहले लॉन्च हुए 5जी स्मार्टफोन OnePlus Nord से कम होगी।
Moto G 5G का लॉन्चिंग इवेंट
Moto G 5G स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव देखा जा सकेगा।
Moto G 5G की कीमत
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Moto G 5G स्मार्टफोन की कीमत 22,000 से 24,000 रुपये के बीच रख सकती है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को सबसे पहले यूरोप में लॉन्च किया था।
Moto G 5G की स्पेसिफिकेशन
Moto G 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है। इसके साथ ही फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है।
Moto G 5G का डिस्प्ले और प्रोसेसर
Moto G 5G में 6.7 इंच का मैक्स विजन LTPS एफएचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है। साथ ही फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 750G प्रोसेसर और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस अलावा इस हैंडसेट में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
OnePlus Nord
OnePlus का 5G स्मार्टफोन OnePlus Nord भारतीय बाजार में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध है। OnePlus Nord के फीचर्स की बात करें तो ये 6.44 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कवरिंग दी गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है।
फोन को पावर देने के लिए 4,115mAh की बैटरी दी गई है। फोन 30T वार्प चार्जिंग फीचर के साथ आता है। OnePlus Nord Android 10 पर आधारित Oxygen OS पर रन करता है। कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में 48MP का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेसंर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल पंच-होल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 32MP का दिया गया है। वहीं, फोन में 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है।