सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जाने यहाँ
उत्तर प्रदेश को 7477 करोड़ की 16 सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के एनेक्सी सभागार से इस ऑनलाइन लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़कर कार्यक्रम की अध्यक्षता की. नितिन गडकरी ने कहा कि सड़कें ठीक होंगी तो नए उद्योग लगेंगे. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के मौके बढ़ेगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश में 2 लाख करोड़ रुपये की सड़क निर्माण की परियोजनाएं चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोर्टेशन और कम्युनिकेशन से यूपी विकसित होगा. उत्तर प्रदेश में रास्ते अच्छे होंगे तो उद्योग आएंगे, खेती को फायदा होगा नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और उत्तर प्रदेश सुखी एवं सम्पन्न राज्य बनेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि वॉटर, पॉवर, ट्रांसपोर्टेशन एंड कम्युनिकेशन ये 4 बातें ठीक प्रकार से विकसित होंगी तो उत्तर प्रदेश का विकास होगा. उत्तर प्रदेश मजबूत कनेक्टिविटी से विकास के पथ अग्रसर है, यूपी की तस्वीर तेजी से बदल रही है. एक नई दृष्टि, एक नई ऊर्जा जो हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी है, उससे मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तेजी से बदल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद 65 वर्षों में जितने राजमार्ग बने, उससे अधिक पिछले 6 वर्षों में बने. इसके लिए मैं केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. इन 6 वर्षों में इस मंत्रालय ने विकास कार्यों को हर जगह पहुंचाया.
पहली बार जब केंद्रीय मंत्री गडकरी, गोरखपुर आए थे तो बाईपास की आधारशिला रखी थी. आज उस कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास का भी लोकार्पण हो रहा है. उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से गडकरी और सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह को धन्यवाद दिया.
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
– कानपुर- लेवल क्रासिंग संख्या 79डी पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य 790 मीटर 50.74 करोड़ रुपए.
– राष्ट्रीय राजमार्ग 235 का मेरठ से बुलंदशहर तक फोरलेन चौड़ीकरण – 61.19 किमी, 240.91 करोड़ रुपए
– महोबा एवं बांदा जनपद के अंतर्गत कबरई से बांदा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य – 37 किमी, 215.16 करोड़ रुपए.
आजादी के बाद 65 वर्षों में जितने राजमार्ग बने, उससे अधिक पिछले 06 वर्षों में बने। इसके लिए मैं केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/rndbvHRofA
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 26, 2020
– गोरखपुर में कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाइपासब – 17.66 किमी, 866 करोड़ रुपए
– सिद्धार्थनगर जिले में बढ़नी से कटाया चौक खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य – 35 किमी, 209.10 करोड़ रुपए.
-प्रतापगढ़ से प्रयागराज बायपास खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 96 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य -34.70 किमी, 599.35 करोड़ रुपए
– बहराइच से श्रावस्ती खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य – 61.90 किमी, 388.83 करोड़ रुपए
– चित्रकूट व प्रयागराज जनपद अंतर्गत मऊ से जसरा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के चौड़ीकरण व उन्नयन का कार्य – 53.55 किमी, 599.35 करोड़ रुपये
इनका हुआ शिलान्यास
– गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर सिकरीगंज एवं गोला के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य- 9 किमी, 37.52 करोड़ रुपये
– कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य -19 किमी, 69.67 करोड़ रूपए
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75ई के मध्य प्रदेश बार्डर से शुरू होकर सोनभद्र होते हुए उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा तक सुदृढ़ीकरण का कार्य एवं इसी मार्ग पर एक अन्य कार्य – क्रमशः 65.21 किमी, 57.50 करोड़ एवं 26.81 किमी – 29.63 करोड़ रुपए
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91ए के भरथना चौक, इटावा से कुदरकोट मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य- 40 किमी, 262.37 करोड़ रुपए
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 सी ड्रमंडगंज से हलिया मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य- 18.40 किमी, 39.37 करोड़ रुपये
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135सी के रामपुर से भडेवरा मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य – 15 किमी, 76.23 करोड़ रुपये
कार्य प्रारंभ
– प्रयागराज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 96 पर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानांतर नए छह लेन सेतु का निर्माण कार्य- 9.90 किमी, 1948.25 करोड़ रुपए