LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उ0प्र0 के लिए एन0एच0ए0आई0 सड़क परियोजनाओं का आॅनलाइन शिलान्यास का शुभारम्भ किया

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश के लिए एन0एच0ए0आई0 की 7,477 करोड़ रुपए की लागत की 505 कि0मी0 लम्बी 16 सड़क परियोजनाओं का आॅनलाइन लोकार्पण/शिलान्यास व कार्य शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने की। मुख्यमंत्री जी जनपद गोरखपुर से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर 08 परियोजनाओं का लोकार्पण, 07 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 01 परियोजना के कार्य का शुभारम्भ किया गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश के विकास हेतु राजमार्गों को बेहतर करने की दिशा में आज 16 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं कार्य शुभारम्भ किया गया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजादी के बाद 65 वर्षों में जितने राजमार्ग बने, उससे अधिक पिछले 06 वर्षों में बने। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। केन्द्र सरकार के प्रयासों से आज देश का कोई भी ऐसा जनपद/भू-भाग नहीं है, जहां सड़क परिवहन की सुविधा न पहुंची हो।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रदेश में विकास कार्यों की नई गति दिखाई दे रही है। अच्छे राजमार्ग विकास एवं अर्थव्यवस्था की धुरी होते हैं। राजमार्ग प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रभावी माध्यम हैं। देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सड़क विकास काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश मजबूत कनेक्टिविटी से विकास के पथ पर अग्रसर है। इससे प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। सड़कों के विस्तारीकरण से प्रदेश में उद्योग एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। पिछड़े क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है, इस दिशा में निरन्तर कार्य जारी है। प्रदेश में राजमार्गों के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समयबद्ध ढंग एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं।

कार्यक्रम को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (डाॅ0) वी0के0 सिंह (सेवानिवृत्त) तथा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी सम्बोधित किया। प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर सांसद, विधायकगण सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि जिन परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास सम्पन्न हुआ, उसमें गोरखपुर बाईपास (जंगल कौड़िया) राष्ट्रीय राजमार्ग-24 से कालेसर राष्ट्रीय राजमार्ग-27 तक के फोरलेन निर्माण कार्य का लोकार्पण सम्मिलित है। इस परियोजना की लागत 866 करोड़ रुपए तथा लम्बाई 17.66 कि0मी0 है। इसके अलावा, जनपद गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-227ए पर सिकरीगंज और गोला के बीच चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना की लागत 33.52 करोड़ रुपए तथा लम्बाई 9.00 कि0मी0 है।

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग-235 का मेरठ से बुलन्दशहर फोरलेन चैड़ीकरण, महोबा एवं बांदा जनपद के अन्तर्गत कबरई से बांदा खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-76 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य, जनपद चित्रकूट एवं प्रयागराज के अन्तर्गत मऊ से जसरा खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-76 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य,

प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज जनपद के अन्तर्गत प्रतापगढ़ से प्रयागराज बाईपास खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-96 के फोरलेन चैड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य, सिद्धार्थनगर जनपद के अन्तर्गत बढ़नी से कटया चैक खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-730 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य, जनपद बहराइच एवं श्रावस्ती के अन्तर्गत बहराइच से श्रावस्ती खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-730 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन तथा कानपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 के लेवल क्राॅसिंग संख्या-79डी (सी0ओ0डी0 क्राॅसिंग) पर आर0ओ0बी0 के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में सोनभद्र जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-75ई के म0प्र0/उ0प्र0 बाॅर्डर से शुरू होकर सोनभद्र होते हुए उत्तर प्रदेश/झारखण्ड सीमा तक के 65 कि0मी0 एवं 27 कि0मी0 सुदृढ़ीकरण कार्यों, जनपद इटावा एवं औरैया के अन्तर्गत भरथना चैक से कुदरकोट मार्ग तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-91ए (234) के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य,

मिर्जापुर जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135सी के ड्रमण्डगंज से हलिया मार्ग तक के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य, प्रयागराज जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-135सी के रामपुर से भडेवरा मार्ग तक के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तथा कुशीनगर जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच में मार्ग चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य का शिलान्यास शामिल है।

प्रयागराज जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-96 (330) पर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानान्तर नये 6 लेन सेतु एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी किया गया।

Related Articles

Back to top button