धनबाद में तिलक समारोह के दौरान गोलीबारी में महिला की मौत, युवक घायल :-
धनबाद शहर की नूनडिह कॉलोनी में तिलक समारोह के दौरान गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया.
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना बुधवार रात हुई और पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला की मौत की खबर कालोनी में पहुंचते ही उसके परिवार के आक्रोशित सदस्यों, संबंधियों और पड़ोसियों ने व्यस्त धनबाद-सिंदरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया |
पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने उनपर पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए |
घटनास्थल पर पहुंचे धनबाद के पुलिस अधीक्षक (शहर) आर रामकुमार ने कहा कि घटना बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई जब तिलक समारोह के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल से गोली चला दी. इसमें एक 38 वर्षीय महिला घायल हो गई जबकि युवक के पैर में चोट आई है. महिला लड़की वालों के परिवार की ओर से समारोह में शरीक हुई थी | उन्होंने कहा कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.
एसपी रामकुमार ने कहा कि गोलीबारी करने वाले की पहचान करने के लिये समारोह की वीडियो फुटेज देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के भोजपुर जिले से आए लड़की के पिता समेत परिवार सदस्यों और संबंधियों को एक बस में फरार होते समय झारखंड में धनबाद-गिरिडीह सीमा पर पकड़ लिया गया | उनसे पूछताछ की जा रही है |
एसपी ने कहा कि लड़की के पिता ने अपनी तरफ के किसी भी व्यक्ति द्वारा गोलीबारी किये जाने से इनकार किया है |
पुलिस ने कहा कि मृतक महिला के परिवार वालों, संबंधियों और पड़ोसियों ने लड़के के पिता के घर में हंगामा किया और तोड़फोड़ की |