Redmi Note 9 सीरीज़ के 3 फोन हुए लॉन्च जाने कीमत ?
शियोमी ने आखिरकार अपनी रेडमी 9 सीरीज़ के फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज़ के दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 Pro 5G और Redmi Note 9 5G को चाइना में पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने रेडमी नोट 9 के 4G मॉडल से भी पर्दा उठाया है.
जानकारी के लिए बता दें कि Redmi Note 9 सीरीज़ में पहले से Redmi Note 9 Pro Max, Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 शामिल हैं और ये इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए गए थे. फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि Redmi Note 9 सीरीज़ के तीनों नए फोन को बाकी बाज़ारों में कब लॉन्च किया जाएगा.
Redmi Note 9 Pro 5G की चीन में कीमत 1599 चीनी युआन (लगभग 17,900 रुपये) है, जो कि 6 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल के लिए है. दूसरी तरफ इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1799 चीनी युआन (लगभग 20,200 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 चीनी युआन (लगभग 22,400 रुपये) है.
वहीं, Redmi Note 9 5G के 6 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1299 चीनी युआन (लगभग 14,600 रुपये), 8 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1499 चीनी युआन (लगभग 16,800 रुपये) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1699 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपये) है.
Redmi Note 9 4G के 4 जीबी रैम + 128 जीबी मॉडल की कीमत 999 चीनी युआन (लगभग 11,200 रुपये), 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 चीनी युआन (लगभग 12,300 रुपये), 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1299 चीनी युआन (लगभग 15,600 रुपये) और 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 1499 चीनी युआन (लगभग 16,800 रुपये) है.
रेडमी नोट 9 5G में 6.53 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ नहीं आता है. ये फोन MediaTek के Dimensity 800U प्रोसेसर के साथ आता है. कैमरे के तौर पर इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.