LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

मुख्यमंत्री ने वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर, धर्म स्तूप में लाइट एण्ड साउण्ड शो का अवलोकन किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर, धर्म स्तूप में लाइट एण्ड साउण्ड शो का अवलोकन किया। श्री अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘बुद्धं शरणम् गच्छामि, धम्मं शरणम् गच्छामि’ मंत्रों के साथ लाइट एण्ड साउण्ड शो का शुभारम्भ हुआ।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 09 नवम्बर, 2020 को लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो का लोकार्पण किया गया था। पर्यटन विभाग द्वारा 07 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से सारनाथ पुरातत्व परिसर में लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो तैयार कराया गया है।

CM योगी ने वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर, धर्म स्तूप में लाइट एण्ड  साउण्ड शो का अवलोकन किया

इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 नीलकंठ तिवारी, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रविन्द्र जायसवाल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button