दिल्ली में बढ़ रहें कोरोना से मौत के आंकड़े, 24 घंटे में फिर 98 संक्रमितों की हुई मौत
दिल्ली में लगातार तीन दिन से कोरोना का संक्रमण दर साढ़े आठ फीसद के आसपास बरकरार है। फिर भी अभी कोरोना के पांच हजार से अधिक नए मामले आ रहे हैं। शुक्रवार को भी दिल्ली में 5482 नए मामले आए। वहीं 5937 मरीज ठीक हुए। इससे ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़ी है। लेकिन चिंताजनक यह है कि मौत के मामलों में अभी ज्यादा कमी नहीं आई है। पिछले 24 घंटे में 98 मरीजों की मौत हो गई। इससे मृतकों की कुल संख्या 8909 पहुंच गई है और मृत्यु दर 1.60 फीसद है।
24 घंटे में 5937 मरीज हुए ठीक, अभी 38 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक कुल पांच लाख 56 हजार 744 मामले आ चुके हैं। इसमें अब तक कुल पांच लाख 9 हजार 744 मरीज ठीक हुए हैं। इससे मरीजों के ठीक होने की दर 91.55 फीसद हो गई है। मौजूदा समय में 38,181 सक्रिय मरीज हैं। पिछले दिनों के मामले नए मामले कम आने से अस्पतालों में मरीजों का दबाव कुछ कम हुआ है। इस वजह से अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या नौ हजार से नीचे आ गई है। अस्पतालों में अभी 8915 मरीज भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 488 व कोविड हेल्थ सेंटर में 162 मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा 23,134 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में 64,455 सैंपल की जांच
दिल्ली में अब तक कुल 61 लाख चार हजार 158 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें से 64,455 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है। जिसमें से 28,100 सैंपल की आरटीपीसीआर व 36,355 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जिसमें से 8.51 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले संक्रमण दर 8.65 फीसद व बुधवार को 8.49 फीसद थी।
कंटेनमेंट जोन हुए 5229
दिल्ली में कंटेनमेंट की संख्या 5229 पहुंच गई है। एक दिन पहले 5156 कंटेनमेंट जोन थे। इस तरह 73 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।