विदेशी मुद्रा भंडार 575 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड के पार :-
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 नवंबर को खत्म सप्ताह के दौरान 2.518 अरब डॉलर बढ़कर 575.29 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इस भंडार ने 13 नवंबर को खत्म सप्ताह के दौरान 4.277 अरब डॉलर चढ़कर 572.771 अरब डॉलर का नया रिकॉर्ड बनाया था।
बतादें कि इससे पहले इस वर्ष पांच जून को खत्म सप्ताह के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार ने पहली बार 500 अरब डॉलर और नौ अक्टूबर को खत्म सप्ताह के दौरान 550 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के मुताबिक 20 नवंबर को खत्म सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में बड़ी बढ़ोतरी का फायदा विदेशी मुद्रा भंडार पर दिखा। समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.835 अरब डॉलर चढ़कर 533.103 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
एफसीए में अमेरिकी डॉलर को छोड़ यूरो, पाउंड व अन्य मुद्राओं को शामिल किया जाता है। इसकी गणना भी डॉलर के मूल्य में ही होती है। हालांकि समीक्षाधीन सप्ताह के आखिर में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 33.9 करोड़ डॉलर घटकर 36.015 अरब डॉलर का रह गया।