Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

तानाशाह किम जोंग उन ने कोविड 19 रोकने के लिए दो लोगों को फांसी, प्योंगयांग किया बंद :-

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने कोरोना वायरस और आर्थिक क्षति से बचाव के उपाय के तहत दो लोगों को फांसी पर चढ़ाने, समुद्र में मछली मारने पर प्रतिबंध लगाने और राजधानी प्योंगयांग को बंद करने का आदेश दिया है। फिलहाल फांसी पाए दोनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। यह जानकारी दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने शुक्रवार को अपने सांसदों को दी।

सांसदों ने राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) की निजी बैठक में शामिल होने के बाद संवाददाताओं को बताया कि किम सरकार ने विदेशों में अपने राजनयिकों को आदेश दिया है कि ऐसे किसी भी काम से बचें जो अमेरिका को उकसाता है क्योंकि वह नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के उत्तर कोरिया के प्रति संभावित रुख को लेकर चिंतित हैं।

उत्तर कोरिया में लैंड माइंस बिछाने के दौरान बड़ा हादसा, दर्जनों सैनिकों की  मौत I Dozens of North Korean soldiers are blown up while laying landmines  along Chinese border Kim Jong Un

सांसद हा टाई-क्यूंग ने एनआईएस के हवाले से बताया कि किम महामारी और इसके आर्थिक प्रभाव को लेकर काफी गुस्से में हैं और विवेकहीन कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआईएस ने सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया ने प्योंगयांग में पिछले महीने एक हाई प्रोफाइल मनी चेंजर को फांसी पर चढ़ा दिया। उसे विनिमय की गिरती दर का दोषी पाते हुए फांसी पर चढ़ाया गया। अगस्त में एक बड़े अधिकारी को विदेशों से आयातित माल के प्रतिबंध के सरकारी नियमों के उल्लंघन पर फांसी दे दी।

दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा ने सांसदों को बताया कि उत्तर कोरिया ने समुद्री जल को वायरस से संक्रमित होने से बचाने के लिए मछली मारने और नमक उत्पादन पर भी प्रतिबंध लगा दिया। उत्तर कोरिया ने हाल में वायरस की चिंता के मद्देनजर प्योंगयांग और उत्तरी जांगांग प्रांत में लॉकडाउन लगा दिया।

Related Articles

Back to top button