जाने आज का क्या है सोने-चांदी का भाव क्या है नया रेट
आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 10 रुपये कम होकर 48,660 रुपये पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ, 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 47,660 रुपये से कम होकर 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
दिल्ली और मुंबई में 24 कैरेट गोल्ड का भाव क्रमश: 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम और 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, इन दोनों शहरों में 22 कैरेट गोल्ड का भाव क्रमश: 47,510 रुपये और 47,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चेन्नई में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड का भाव क्रमश: 45,900 रुपये और 50,060 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 49,810 रुपये और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 52,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. बेंगलुरु और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 45,460 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 49,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.
केरल में आज 22 कैरेट सोने का भाव 45,460 रुपये और 24 कैरेट सोने का भाव 49,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. जबकि, पुणे और अहमदाबाद में यह भाव क्रमश: 47,650 रुपये और 48,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है.शुक्रवार को 10 ग्राम स्पॉट गोल्ड का भाव 48,850 रुपये से कम होकर 48,800 रुपये पर आ गया है. बीते दिन गोल्ड का स्पॉट भाव इस सप्ताह के औसत भाव से भी कम है. पिछले सप्ताह में सोने का औसत भाव करीब 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.
वैश्विक बाजारों की बात करें तो शुक्रवार को सोने का भाव 1,890 डॉलर प्रति औंस पर रहा. जबकि, वैश्विक बाजार में ही स्पॉट गोल्ड का भाव 1,809 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस रहा. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर वायदा गोल्ड का भाव 0.19 फीसदी चढ़कर 50,858 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा.चांदी के भाव की बात करें तो शनिवार को यह 400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ता होकर 59,200 रुपये पर आ गया है. जबकि, शुक्रवार को वैश्विक बाजार में यह भाव 23 डॉलर प्रति औंस पर रहा.