Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

बेल्जियम में एक दिसंबर से लॉकडाउन में हल्की छूट देने की तैयारी :-

बेल्जियम की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने उन सभी गैर-जरूरी दुकानों को फिर से खोलने की उम्मीद जताई है जिन्हें नवंबर की शुरुआत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामलों को नियंत्रण में करने के लिए बंद कर दिया गया था। बेल्जियम में कोरोना से अबतक 567,436 लोग संक्रमित हो चुके है जबकि 16,219 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

भारतीय पर्यटकों के साथ-साथ छात्रों को पर भी है बेल्जियम की नजर ! - Belgium  and beer are used to attract indian tourists - Latest News & Updates in  Hindi at India.com
बेल्जियम मीडिया के अनुसार एनएससी ने एक बैठक की जिसमे उन्होंने कोरोना वायरस से सम्बंधित उपायों पर चर्चा की थी तथा क्रिसमस से पहले देशव्यापी लॉकडाउन में भी राहत देने को चर्चा की।

उल्‍लेखनीय है कि बेल्जियम के प्रधान मंत्री अलेक्जेंडर डे क्रू ने 30 अक्टूबर को एक राष्ट्रीय लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसमे एक नवंबर से गैर-आवश्यक दुकानों, हेयरड्रेसर, प्राथमिक स्कूलों और किंडरगार्टन को बंद कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button