Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

सऊदी ने तुर्की के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, तुर्की से मीट का आयात रोका :-

 

सऊदी अरब और तुर्की के बीच चल रहे तनाव के बीच सऊदी ने तुर्की के व्यापार पर चोट पहुंचाई है। सऊदी अरब ने तुर्की से आयात किए जाने वाले मीट प्रोडक्टर पर रोक लगा दी है। तुर्की के मीट एक्सपोर्टर यूनियन ने ये जानकारी दी है। तुर्की के निर्यातकों ने बताया सऊदी अरब में व्यापार करने में अब उन्हें रुकावट का सामना कर पड़ रहा है। खाड़ी के प्रमुख अरब देश सऊदी अरब के व्यापारियों ने तुर्की के सामानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। बता दें कि सऊदी अरब और तुर्की में संबंध काफी समय से उतार की ओर बढ़ रहे हैं। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब तुर्की स्थित सऊदी दूतावास में सऊदी मूल के पत्रकार जमाल खशोज्जी की हत्या कर दी गई थी। तुर्की ने सऊदी अरब के शासक वर्ग पर इसमें लिप्त होने का आरोप लगाया था और इसके दोषियों को तुर्की भेजने की मांग करता रहा है।

How Turkey and Saudi Arabia became frenemies – and why the Khashoggi case  could change that

तुर्की की राजधानी अंकारा के मुताबिक उन्हें रियाद से इस तरह के किसी प्रतिबंध की जानकारी नहीं मिली है लेकिन तुर्की में निर्यातकों के संघ ने कहा कि उन्हें सऊदी अरब के व्यापार मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि इस महीने की शुरुआत में तुर्की के कुछ खाद्य उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है। यूनियन ने बताया कि तुर्की से रेड मीट और उससे बने उत्पाद, व्हाइट मीट और उससे बने उत्पाद, पानी, अंडे और शहद और उससे बने उत्पाद के साथ ही दूध जैसे उत्पादों पर 15 नवम्बर के बाद से रोक लगा दी गई है। सऊदी के एक्सपोर्टर एसेंबली के मुताबिक इस साल के अब तक के 10 महीने में सऊदी से निर्यात में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह 2.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

प्रतिबंध को चुनौती देने के सवाल पर तुर्की के व्यापार मंत्री रुहसार पेकन ने इसी सप्ताह कहा था कि रियाद ने उन्हें बताया है कि उनकी तरफ से कोई ऐसा आधिकारिक बहिष्कार नहीं किया गया है जिसे तुर्की विश्व व्यापार संगठन में चुनौती दे सके। पेकन ने कहा था कि हम अपने आर्थिक और व्यापारिक मसलों को हल करने के लिए ठोस कदम की उम्मीद करते हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप अर्दोगान और सऊदी अरब के शासक सलमान ने पिछले सप्ताह फोन पर बात की थी जिसमें दोनों द्विपक्षीय संबंधों में सुधार और मुद्दों के सुलझाने के लिए बातचीत को जारी रखने पर सहमत हुए थे।

Related Articles

Back to top button