Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

हरियाणा : लव जिहाद पर कानून की तैयारी लेकिन 64 साल में धर्मांतरण के मुट्ठी भर मामले :-

चंडीगढ़:

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की बीजेपी शासित सरकारों की तरह हरियाणा में भी लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी चल रही है. सूत्रों का कहना है कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने लव जिहाद पर कानून का मसौदा तैयार करने के लिए बिना ड्राफ्ट कमेटी की बैठक एक दिसंबर को बुलाई है. इस बैठक में विधेयक का खाका अंतिम रूप ले सकता है. UP में लव जिहाद अध्यादेश के जरिये लागू भी हो चुका है, जबकि एमपी में इसकी तैयारी है |

Law will be brought against love jihad in Haryana, will formed to draft a  committee : Outlook Hindi

ड्राफ्ट कमेटी को लव जिहाद पर अन्य राज्यों के कानूनों का अध्ययन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. यूपी और मध्य प्रदेश सरकारों ने लव जिहाद के दोषियों के लिए 10 साल की सजा का प्रावधान किया है. एक दिसंबर की बैठक में इन राज्यों के कानूनों पर भी विचार होगा.लव जिहाद पर कानून बनाने के लिए बनी ड्राफ्ट कमेटी में राज्य के गृह सचिव टीएल सत्यप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क और अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक मनचंदा शामिल हैं | हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग को शादी के लिए हुईं धर्मांतरण की घटनाओं का आंकड़ा इकट्ठा करने को कहा था. विभाग को पंजाब से अलग होकर 1966 में हरियाणा राज्य बनने के वक्त से इस आंकड़े को जुटाना था. हालांकि 64 सालों में शादी के लिए धर्मांतरण के महज 77 मामलों का ही पता चला है. इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन्होंने शादी के पहले या उसके दो साल के भीतर धर्मांतरण किया हो |

Related Articles

Back to top button