Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी ने लगाया ससुरालवालों पर आरोप, बोलीं- ‘जबरदस्ती धर्म परिवर्तन :-

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार रहे वाजिद खान का लंबी बीमारी के बाद 1 जून 2020 को निधन हो गया था. अब उनकी पत्नी ने वाजिद खान के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाया है. वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख कर कहा कि वाजिद के परिवार द्वारा जबरदस्ती उन्हें इस्लाम धर्म कबूलने के लिए कहा जा रहा है. उनका कहना है कि वो अपने पति के निधन की पीड़ा से अभी बाहर निकल नहीं पाई हैं. लेकिन दूसरी तरफ वाजिद के परिवार द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है. वाजिद खान की पत्नी कमालरुख का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा है | वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने लिखा: “मेरा नाम कमालरुख खान है और मैं दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी हूं. शादी से पहले मैं उनके साथ 10 साल के रिश्ते में थी. मैं पारसी हूं और वो मुस्लिम थे. हमें कॉलेज स्वीटहार्ट्स कहा जाता थे. यहां तक क‍ि जब हमने शादी की तो स्पेशल मैरिज एक्ट के अंतर्गत की. मैं इस पर अपना अनुभव साझा करना चाहती हूं कि किस तरह से मुझे इंटरकास्ट शादी करने के बाद धर्म के आधार पर भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, जो बेहद शर्मनाक है |

भाई साजिद की पत्नी ने दी थी वाजिद खान को किडनी, हाॅस्पिटल से वायरल इस  वीडियो में नजर आई भाभी sajid khan wife lubna donated kidney to wajid khan  bollywood Tadka

कमालरुख के इस पोस्ट पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन देने लगे हैं. बता दें कि बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी काफी मशहूर थी. उन्होंने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था. 1999 में, उन्होंने सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे. उसी साल उन्होंने फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घाटा’, ‘चुपके से कोई और’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे. इसके अलावा वाजिद खान ने कई शो भी जज किये थे |

Related Articles

Back to top button