Main Slideदेशबड़ी खबर
किसान आंदोलन के बीच आज PM मोदी की ‘मन की बात’, 11 बजे देश को करेंगे संबोधित :-
कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज “मन की बात कार्यक्रम करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम ऐसे में समय हो रहा है जब कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं और इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी इस मुद्दे पर बात रख सकते हैं |
इसके अलावा, पीएम मोदी के कोरोना वायरस और कोरोना वैक्सीन को लेकर भी विचार व्यक्त करने की बात कही जा रही है. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था |