मलयालम फिल्म हेलेन के रीमेक में काम करेंगी जाह्नवी कपूर :-
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मलयालम फिल्म हेलेन के रीमेक में काम करती नजर आ सकती है।
श्रीदेवी और बोनी कपूर की पुत्री जाह्नवी कपूर ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा था। अब वह लगातार एक के बाद एक अपने नए प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं। कहा जा रहा है कि जाह्नवी ने मलयालम फिल्म हेलेन का हिन्दी रीमेक साइन किया है।
बताया जा रहा है कि जाह्नवी फिल्म के ज्यादा हिस्सों की शूटिंग लखनऊ और उत्तर प्रदेश की कई अन्य लोकेशन्स में करेंगी। फिल्म की शूटिंग अगले 2-3 महीनों में शुरू कर दी जाएगी। जबकि शूटिंग से पहले की अन्य तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी ओरिजिनल फिल्म हेलेन के निर्देशक माथुकुट्टी जेवियर ही करने वाले हैं। जबकि बोनी कपूर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। हेलेन की कहानी एक युवा नर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जो कनाडा में रीलोकेट होना चाहती है। लेकिन उसकी जिंदगी में कुछ अजीब स्थिति पैदा होने लगती है। एक दिन वह काम से घर ही नहीं लौट पाती और जैसे कहीं गायब हो जाती है। जाह्नवी कपूर, करण जौहर की तख्त और दोस्ताना 2 में नजर आने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों के साथ-साथ वह हॉरर कॉमेडी रूही-अफ्जा में भी नजर आयेंगी।