Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

सुकमा: एक बार फिर नक्सलियों ने बनाया जवानों को निशाना, IED विस्फोट में 1 जवान शहीद :-

छत्तीशगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी का एहसास करवा है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने कोबरा 206 बटालियन के जवानों पर आईईडी से हमला बोल दिया जिसमें असिस्टेंट कमांडेंट नितिन शहीद हो गए और जबकि 9 सीआरपीएफ के जवान जख्मी हुए है। यह सभी जवान एंटी नक्सली ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे। उस वक़्त ही वो नक्सलियों की नज़र में आ गए और नक्सलियों ने उन पर हमला बोल दिया।

PHOTOS: नक्सली हमले में बार-बार लाल होती रही है छत्तीसगढ़ की धरती- PHOTOS:  Total Naxalite attacks in the state of Chhattisgarh nodbk

इस हमले की पुष्टि करते हुए सुकमा के एसपी केएल ध्रुव ने बतया कि सभी घायल जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं। उन्होंने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर ले जाया गया है। और रास्ते में ही असिस्टेंट कमांडेंट नितिन ने अपना दम तोड़ दिया है। शनिवार को सुरक्षा बल द्वारा ताड़मेटला इलाके एंटी नक्सली अभियान के तहत सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान वापस आते वक्त नक्सली द्वारा लगाए गए स्पाइक होल में फंसकर कुछ जवान घायल हो गए हैं। और कुछ जवान पहले से बिछाये गए आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आने घायल हो गए। यह सभी जवान कोबरा 206 बटालियन के हैं।

Related Articles

Back to top button