Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

अमेरिका में कोरोना के रिकॉर्ड दो लाख से अधिक नए मामले सामने आये :-

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से विश्व में सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड दो लाख से अधिक नए मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान 1400 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

जॉन हॉपकिंस युनिवेर्सिटी के अनुसार अमेरिका में इससे पहले 21 नवंबर कोरोना के 189,000 नए मामले सामने आये थे। वही पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 205,557 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या भयावह रूप से बढ़ते हुए 1.39 करोड़ के पास पहुंच गई है।

Coronavirus India News Updates: 3950 death in Maharashtra due to coronavirus  cured after more than 50000 infected treatments

इस दौरान कोरोना से 1404 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 264,866 पर पहुंच गया है। कोरोना महामारी की शुरुआत से अबतक देश में 4,947,446 लोग इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुके हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका पूरे विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जबकि दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राज़ील है। विश्व भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 6.09 करोड़ से अधिक हो गई है और इस महामारी से अब तक 14.32 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button