Main Slideदेशबड़ी खबर

चौथे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा, जानिए क्‍या है भाव :-

अंतरराट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में मिलेजुले रूख का घरेलू बाजार में भी असर देखने को मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने लगातार चाथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। इसके साथ ही रविवार को पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 82.34 रुपये, 89.02 रुपये, 85.31 रुपये और 83.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम भी बढ़कर क्रमश: 72.42 रुपये, 78.79 रुपये, 77.84 रुपये और 75.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

247Groundnews.com Petrol-Diesel Prices: लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल,  चेक करें अपने शहर का रेट %

अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
चार महानगरों के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.62 रुपये, रांची में 81.75 रुपये, लखनऊ में 82.54 रुपये और पटना में 84.93 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की यदि बात करें तो नोएडा में डीजल 72.83 रुपये, रांची में 76.66 रुपये, लखनऊ में 72.75 रुपये और पटना में 77.80 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

भोपाल –
पेट्रेल – 90.34 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.37 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 90.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.37 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 90.38 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.41 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 90.10 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.17 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 90.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.55 रुपये प्रति लीटर |

Related Articles

Back to top button