विवाह समारोह के चलते आलू हुआ महंगा, 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे दाम :-
नगर में इन दिनों विवाह की धूम मची हुई है विवाह समारोंहों के कारण आलू की मांग एकदम बढ गई है। आज आलू के भाव 50 रुपये तक पहुंच गए हैं, जिसके कारण गरीब की थाली भी संकट में आ गई है। गृहणियों के माथे पर भी चिंता की लकीरें आ गई है।
बताया जाता है कि माल में कमी के कारण आलू के भावों में एक दम से तेजी आई है। सामान्यतः कहा जाता है कि आलू, प्याज गरीब की थाली की शान होती है। यह दोनों ही सस्ते दामों में उपलब्ध हो जाते है लेकिन इन दिनों यह दोनों गरीब की थाली से बाहर हो चुके है। जहां पहले प्याज के भाव बढ़े तो वहीं अब आलू के भाव भी परवान चढ़ने लगे है। रिटेल में आलू 50 रूपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है।
थोक सब्जी व्यापारी अनिल ग्वाला ने बताया कि आलू की आवक आगे से कम होने के कारण इस बार भाव यहां तक पहुंच गये हैं। आलू की मांग तो हमेशा ही ज्यादा रहती है लेकिन हमेशा आपूर्ति भी रहती है लेकिन इस बार अभी तक आलू की आवक बढ़ी नहीं है इसी वजह से भाव आसमान छू रहे हैं।