उत्तराखंड

टिहरी के चंबा में दिखोल गांव के समीप ऑलवेदर रोड सुरंग में कार्य करते एक श्रमिक की हुई मौत

टिहरी के चंबा में दिखोल गांव के समीप ऑलवेदर रोड सुरंग में रविवार को कार्य करते एक श्रमिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रमिक दोपहर को सुरंग के अंतर कार्य कर रहे थे, जिनमें से एक श्रमिक मलबे के साथ नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अरसद पुत्र महबूब कसमपुर, माजरा, थाना मिर्जापुर, जिला सहारनपुर उत्‍तर प्रदेश के रूप में हुई है।

Related Articles

Back to top button