सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर फायदा लेना चाहती हैं : सांसद असदुद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर कई बार भाजपा की बी टीम होने के आरोप लगते रहे हैं। इसपर उनका कहना है कि मेरा हाल ऐसा है कि मैं एक लैला हूं और मेरे हजारों मजनूं हैं। एआईएमआईएम नेता का कहना है कि सभी पार्टियां मुझे मुद्दा बनाकर फायदा लेना चाहती हैं। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ने हैदराबाद में आई बाढ़ के दौरान यहां की जनता की पूरी तरह अनदेखी की।
एक चैनल के साथ बातचीत में ओवैसी ने कहा, ‘बिहार में कांग्रेस ने कह दिया कि मैं भाजपा के साथ वोटकटवा हूं, बी टीम हूं। यहां हैदराबाद में कांग्रेस कह रही है कि अगर ओवैसी नहीं तो हमको वोट दे दो। भाजपा कुछ और कह रही है। मुझे कोई फिक्र नहीं है।’ओवैसी ने आगे कहा, ‘यानि मैं एक लैला हूं और हर कोई चाहता है कि मुझे मुद्दा बनाकर वोट हासिल किए जाएं। हैदराबाद की जनता यह देख रही है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी हैदराबाद के हर पहलू को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है। यह बात तो अब जनता तय करेगी।’
अमित शाह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हैदराबाद में बाढ़ आई तो ओवैसी भाई और टीआरएस कहां थी। इसका जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा, ‘अमित शाह के जो चमचे हैं वे बिल्कुल बहरे और अंधे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने साढ़े तीन करोड़ रुपये की राहत बांटी। असदुद्दीन ओवैसी रोज घुटनों तक गहरे पानी में फिर रहा था। हमारे पास इसके विजुअल हैं। हम लोगों की जान बचा रहे थे। हमने मुख्यमंत्री से मिलकर हर घर को 10 हजार रुपये दिलवाए।’
गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, ‘मैं अमित शाह पर आरोप लगा रहा हूं कि आपने हैदराबाद की जनता के साथ झूठ बोलकर उन्हें एक रुपया नहीं दिलवाया। कर्नाटक की बाढ़ में पैसा दिया। अगर हैदराबाद में लोगों को पैसे मिलते तो एक-एक घर को 80 हजार से एक लाख रुपये मिलते। आपने एक पैसा नहीं दिया और हमसे सवाल कर रहे हैं। हमने न हिंदू देखा न मुसलमान हर आदमी की मदद की। उस समय भाजपा सो रही थी।’