Main Slideदेशबड़ी खबर
कोरोना कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 94 लाख के पार, 24 घंटे में 443 मरीज़ों की मौत :-
दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बरकरार है। भारत में भी हालात सुधर नहीं पा रहे। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 94 लाख से ऊपर जा चुका है। अच्छी बात यह है कि इससे ठीक होने वालों की संख्या भी बड़ी है।
अब तक 88 लाख से ज्यादा मरीज़ कोविड -19 को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 38,772 नए मामले दर्ज किए जाने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 94.31 लाख पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 443 मरीज़ों की कोरोना के चलते मौत हुई है. देश में अब तक 1,37,139 मरीजों की वायरस की वजह से मौत हो चुकी है |