Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश
पत्रकार का दावा: ईरानी परमाणु वैज्ञानिक को इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने मारा :-
ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक डॉ. मोहसिन फखरीजादेह की हत्या का आरोप इजरायल पर लगा है। इस हमले को इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने अंजाम दिया है। खुद ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने इस हमले को लेकर इजरायल को अंजाम भुगतने की धमकी दी है।
अब एक ईरानी पत्रकार ने कथित तौर पर पूरी घटना का विवरण सार्वजनिक किया है। उन्होंने दावा किया, यह जानकारी उन्हें ईरानी अधिकारियों से मिली है। ईरानी पत्रकार मो. अहवाज ने दावा किया है कि परमाणु वैज्ञानिक डॉ. फखरीजादेह की हत्या में 62 लोग शामिल थे। इन्होंने ही ईरानी सरकार के लाख छिपाने के बावजूद देश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव की जानकारी पूरी दुनिया को दी थी।