Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश
इकोनॉमी क्लास में भी मिलेगी सोने की सुविधा :-
बर्लिन। लुथांसा एयरलाइन ने अपने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसके तहत वे अपने मूल टिकट के मूल्य से 19,230 रुपए ज्यादा देकर सीटों की पूरी पंक्ति खरीद कर उस पर सो कर यात्रा कर सकते हैं। 18 से ट्रायल शुरू : जर्मनी की इस एयरलाइन ने सोकर यात्रा करने की यह सुविधा अपनी फ्रैंकफर्ट से साओ पाउलो की उड़ानों पर 18 नवंबर से मध्य दिसंबर तक ट्रायल बेसिस पर शुरू की है।
यात्रियों को कंबल, तकिया भी मिलेंगे
एयरलाइंस बिजनेस क्लास में बेड की सुविधा देती हैं। लेकिन अब इकोनॉमी क्लास के यात्री भी एक पंक्ति की तीन से चार सीटें बुक कर सकेंगे। स्लीपर क्लास में इस सुविधा का लाभ लेने वाले यात्रियों को कंबल, तकिया एवं सीट टॉपर भी दिया जाएगा।