Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र
रणवीर की बिल्डिंग में आलिया ने खरीदा नया घर :-
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। अब आलिया ने मुंबई में एक और आलीशान घर अपार्टमेंट में लिया है। ये अपार्टमेंट रणबीर कपूर के कॉम्प्लेक्स में ही है। जानकारी के मुताबिक, बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में रणबीर कपूर सातवें मंजिल पर रहते हैं |
वहीं आलिया भट्ट का अपार्टमेंट इसी टॉवर में पांचवें मंजिल पर है। यह अपार्टमेंट 2460 स्वायर फीट है। ये मुंबई के सबसे पॉश इलाके में बना है। खास बात ये है कि 12 मंजिला यह कॉम्प्लेक्स कपूर परिवार के कृष्णा राज के बंगले के पास है। इस अपार्टमेंट के लिए आलिया ने बहुत मोटी रकम अदा की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने ये फ्लेट 32 करोड़ रुपये में खरीदा है।