Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच हांगकांग ने स्कूल बंद करने का लिया निर्णय:-

रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए हैं। दो अगस्त के बाद पहली बार कोविड-19 के मामले यहां तीन अंकों में सामने आए हैं।

Schools Were Closed, Opened ... And Now Closed Again In Hong Kong : Goats  and Soda : NPR

ऐसे में सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को बाकी बचे वर्ष के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि सामने आए 115 नए मामलों में से 62 मामले शहर के विभिन्न डांस स्टूडियो के चलते फैले संक्रमण से संबंधित हैं। वहीं, शहर के तीन रेस्त्रां से संबंधित संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद इन सभी रेस्त्रां के कर्मचारियों और हाल ही में यहां आने वाले आगंतुकों को अपनी जांच कराने का आदेश दिया गया है। हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6,239 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button