Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश
माराडोना का करने वाले इलाज डॉक्टर के घर और क्लिनिक में पुलिस की छापेमारी :-
फ़ुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन के चार दिनों बाद पुलिस ने उनके डॉक्टर लीयोपोल्डो लुके के क्लिनिक और घर पर छापा मारा है |
माराडोना दुनिया के सबसे चर्चित और महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. पुलिस छापेमारी के ज़रिए यह तहक़ीक़ात कर रही है कि कहीं माराडोना के इलाज में कोई लापरवाही तो नहीं की गई थी |
60 साल की उम्र में माराडोना का 25 नवंबर को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आइरस स्थित उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था |
माराडोना की बेटियों ने मांग की है कि उनके पिता को कौन सी दवाई दी जा रही थी इसकी जाँच की जाए. नवंबर महीने की शुरुआत में ही माराडोना के मस्तिष्क से ब्लड क्लॉट निकालने के लिए सफल सर्जरी हुई थी. इसके अलावा शराब की लत छुड़ाने के लिए भी उनका इलाज चल रहा था |