Main Slideदेश

कोरोना संकट पर PM मोदी 4 दिसंबर को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे

कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को सभी दलों के नेताओं के साथ आभासी बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। रविवार की तुलना में सोमवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट आई है।

रविवार को जहां कोरोना के 41,810 नए मामले सामने आए थे। वहीं सोमवार को 38,772 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 443 लोगों की मौत हुई। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है।

वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,30,72,475 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,65,181 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,35,45,829 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।

Related Articles

Back to top button