Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

अगले साल पार्टी बनाकर चुनाव लड़ सकते हैं “सुपरस्‍टार रजनीकांत” :-

सुपरस्‍टार रजनीकांत:- ने सोमवार को खुद के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने और राजनीतिक पार्टी बनाने संबंधी संकेत दिए हैं। दरअसल रजनीकांत ने सोमवार को अपने फोरम के अफसरों संग खुद के राजनीतिक सफर की संभावनाओं पर विचार करने के लिए एक मीटिंग की है। उनकी यह बैठक चेन्‍नई में राघवेंद्र कल्‍याण मंडपम में रजनी मक्‍कल मंडरम के जिला सचिवों के साथ हुई।

Will Superstar Rajinikanth find success in upcoming Tamil Nadu Assembly  election? - Oneindia News

रजनी मक्‍कल मंडरम के प्रतिनिधियों ने मीटिंग में जब रजनीकांत से 2021 में राज्‍य चुनाव लड़ने का आग्रह किया तो सुपरस्‍टार ने उनसे तब तक धैर्य रखने के लिए कहा जब तक वह इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं ले लेते। बैठक में इस बात पर भी विचार हुआ कि क्‍या वह अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाकर राजनीति में एंट्री करें? सूत्रों के मुताबिक बैठक में रजनीकांत ने कहा, ‘जिला प्रमुख संतोषजनक काम नहीं कर रहे हैं। अगर आप कठिन परिश्रम करेंगे तभी हम अगले स्‍तर तक जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि कुछ प्रतिनिधियों का कहना है कि रजनीकांत के पास चुनाव में जीत हासिल करने का अच्‍छा मौका हो सकता है। अगर वह जल्‍द से जल्‍द राजनीतिक सफर शुरू करते हैं तो यह बैठक रजनीकांत की उस टिप्‍पणी के करीब एक महीने बाद हुई है जिसमें उन्‍होंने कहा था, सही समय पर मैं रजनी मक्‍कल मंडरम के अफसरों से विचार के बाद लोगों को अपने राजनीतिक दल के बारे में जानकारी दूंगा।

Related Articles

Back to top button