Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

यूरोपीय संघ के साथ ब्रेक्जिट व्यापार वार्ता अपने ‘आखिरी हफ्ते’ में :-

 

ब्रिटेन ने कहा, कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों की जांच हो: 5 बड़ी  ख़बरें - BBC News हिंदी

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने रविवार को कहा कि ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच होने वाले व्यापार समझौते की बातचीत में केवल एक ही हफ्ता बचा है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच लंदन में बातचीत जारी है। ‘मेरा मानना है कि हम बातचीत या कुछ ठोस सहमतियों पर पहुंचने के आखिरी हफ्ते में हैं।’ ब्रिटेन इस साल की शुरुआत में यूरोपीय संघ से अलग हो गया था, लेकिन 11 महीने में इस हस्तांतरण के दौरान 27 देशों के इस समूह के साथ आर्थिक रिश्ते बनाए रखे थे, ताकि दोनों पक्ष एक नए व्यापार समझौते पर पहुंच सकें और यह एक जनवरी से प्रभावी हो सके। दोनों पक्षों के बीच साल के अंत तक समझौते पर पहुंचने की समयसीमा तय की गयी। इसके लिए ब्रिटेन और यूरोपीय संघ की संसद से अनुमति लेने की शर्त रखी गयी। राब ने स्काई न्यूज से कहा, ‘‘यह समझौता होना है। दोनों पक्षों ने एक स्तर पर आकर बातचीत करने में प्रगति की है।’’ हालांकि यूरोपीय संघ को निर्यात करने के लिए ब्रिटेन को मानकों का पालन करना होगा।

Related Articles

Back to top button