Main Slideदेशबड़ी खबर

जेंटलमैन और स्पोर्ट्समैन अनिल रतूड़ी उत्तराखंड की धरोहर :-

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड श्री अनिल के0 रतूड़ी की अधिवर्षता आयु पूर्ण सेवानिवृत्त के अवसर पर विदाई परेड सम्पन्न, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड श्री अनिल के0 रतूड़ी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर दिनांक 30.11.2020 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस अवसर पर आज दिनांक 30.11.2020 को प्रातः पुलिस लाइन्स देहरादून में भव्य रैतिक परेड का आयोजन किया गया। परेड का नेतृत्व सुश्री रेखा यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून ने द्वितीय कमाण्ड श्री शेखर सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक, नगर व परेड एडज्यूटेन्ट सुश्री पल्लवी त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक, नेहरू कालोनी देहरादून के साथ किया। परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं, ट्रेफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पी0ए0सी0, महिला पी0ए0सी0, कमाण्डो दस्ता, तथा ए0टी0एस0 आदि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक सुश्री पूनम प्रजापति एवं आरक्षी फायर मनीष पंत द्वारा किया गया। रैतिक परेड का पुलिस महानिदेशक द्वारा मानप्रणाम ग्रहण करने के उपरांत परेड का निरीक्षण किया गया।

जेंटलमैन और स्पोर्ट्समैन अनिल रतूड़ी उत्तराखंड की धरोहर

मेरे सहयोगी आदरणीय श्री अशोक कुमार जी, DG,L/O एवं Designated DGP उत्तराखण्ड, यहां उपस्थित श्रीमति राधा रतूड़ी जी, अपर मुख्य सचिव, हमारे सहयोगी श्री मनोज यादव जी DGP हरियाणा, आदरणीय जे0डी0 ममगाई जी , राज्य सूचना आयुक्त, हमारे बहुत ही प्रतिष्ठित रिटार्यड अधिकारी IPS DGP पूर्व तमिलनाडु श्री बी0पी0 नैनवाल जी, श्री राम सिंह मीणा जी रिटार्यड DG और मेरे पूर्व गुरु जिन्होंने मुझे 11 वीं, 12 वीं में पढ़ाया, Mr. BRO. Xevier sir तथा यहां उपस्थित सभी आये हुए अतिथियों, गणमान्य नागारिक, पत्रकार बन्धु और मेरे साथी वर्दीधारी सहयोगी दोस्तों।

आज इस 30 नवम्बर 2020 को मेरी सेवानिवृति के अवसर पर आपके द्वारा विशेष परेड हुई है। आप के द्वारा यह भव्य और शानदार परेड देखकर जिस प्रकार से आपने मार्च किया, जो आपका टर्न आउट है, जो आपका जोश है। जो आपका भाव है उससे मैं अभिभूत हूं। मैं आपके द्वारा इस शानदार परेड के जरिये जो आपका भाव है उससे अभिभूत हूं और मै आपके द्वारा इस शानदार परेड के जरिये जो इस वर्दी में सम्मान दिया जाता है उसके सामने अपने आप को बहुत छोटा महसूस कर रहा हूं। मैं इस परेड में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद तथा शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आज के इस शानदार आयोजन के लिए इस भव्य आयोजन के पीछे समस्त टीम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने इतने स्नेह से इसको तैयार किया।

इस अवसर पर एक लम्बी सेवा अन्तराल के पश्चात विभिन्न जगहों में काम करने के बाद आज मैं केवल यहीं कह सकता हूं कि जो भी हम कर पाये वो एक टीम के आधार पर कर पाये। कोई भी व्यक्ति बहुत छोटा होता है, उसको एक स्थान ही कोई बडा दिया जा सकता है लेकिन व्यक्ति के पास Generally कोई सुपर ह्युमन की Qualities नहीं होती , जब तक वह टीम के साथ एक होकर मिलकर लक्ष्य की ओर काम नहीं करेगी तब तक कोई काम नहीं हो सकता। आज इस अवसर पर मैं विशेष तौर से जब से मैं ओ0एस0डी0 उत्तराखण्ड आया अगस्त 2000 से और आज 30 नवम्बर 2020 को सौभाग्य से मैं पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत हो रहा हूं।

उस पद पर रहते हुए मुझे खासतौर से उत्तराखण्ड पुलिस को बहुत नजदीकी से देखने का अवसर मिला। मैं यह कह सकता हूं कि हमारे खासतौर के जो सिपाही है वो देश के बहुत ही विवेकशील, अनुशासित, कर्मठ सिपाहियों में गिने जायेंगे। उनके पसीने के बलबूते पर आज हम उत्तराखण्ड पुलिस को यहां तक ले आये और हमारे सब इन्सपेक्टर हमारे इन्सपेक्टर बहुत शालीन, बहुत सभ्य, बहुत मानवीय बहुत प्रोफेश्नल है ।

ये एक बहुत बड़ा नया Chapter हम लोगों ने इस प्रान्त में पिछले 20 वर्ष में हम सबने मिलकर इस ओर कार्य किया है और मुझे खुशी है कि आज हम देश की सभ्य पुलिसों में, मानवीय पुलिसों में हमारी गिनती होती है। ये सब आप सब की हमारे सिपाहियों की विशेष तौर से जो अल्प वेतन के बावजूद इतनी कठिन चित व्रग्य तलवार की ढाल पर चलने वाली चुनौतीपूर्ण नौकरी क रहे है। जहां कभी –कभी अपनी जान को भी जोखिम में डालना होता है।

मैं आप सबको बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। जिस प्रकार से विशेषतौर से आपने एक कोविड के जो विश्वव्यापी एक नायाब किस्म की चुनौती विगत कुछ माह विशेषतौर से मार्च के आखिरी सप्ताह के हमारे देश में लॉकडाउन हुआ। विश्वव्यापी ये एक अभूतपूर्ण किस्म की चुनौती जिसके बारे में किसी को कोई समझ तक नहीं थी क्या किया जाये। ऐसी परिस्थिति मे हमारे समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों ने जिस प्रकार से सामने आकर वर्दी के शौर्य को डर से आगे रखा, निडर होकर जनसेवा में अपनी जान को भी जोखिम में डाला। लॉकडाउन का Implement किया। देश के सबसे Efficient लॉकडाउन में उत्तराखण्ड का नाम भारत सरकार ने भी माना।

मैने जिन जिन जगहों पर कार्य किया है मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, साथ ही मैं शासन के समस्त अधिकारियों जिनके साथ मुझे काम करने का अवसर प्राप्त हुआ सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। पुलिस महानिदेशक के पद पर रहते हुए उत्तराखण्ड पुलिस को एक नई उँचाइयो पर ले जाने के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये गये। महोदय द्वारा विधि सम्मत कार्यो, पारदर्शिता एवं मानवाधिकारो की ओर विशेष ध्यान दिया।
इनके कार्यकाल मे operation smile , Hill patrol unit, Anti drugs task force का गठन आदि महत्वपूर्ण initiative लिये गये महोदय द्वारा अपने कार्यकाल मे पुलिस अधिकारियो व कर्मचारी गणो को दक्ष बनाने केलिये विभिन्न प्रकार की training module भी शुरु कराये गये जिसमे विगत 03 वर्षों मे व्यावसायिक दक्षता व कार्यकुशलता बढाये जाने के लिये 6225 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण को बाहर व राजकीय प्रशिक्षण मे सेवाकालीन प्रशिक्षण कराया गया । उत्तराखण्ड पुलिस को Technically upgrade करने के लिये विभिन्न Application, Drone technology, ई-चालान व्यवस्था का प्रयोग करने में महोदय के दिशा -निर्देशो मे उत्तराखण्ड पुलिस अग्रणी राज्य रहा।इनके द्वारा एक कुशल खिलाड़ी रहते हुए भारत का प्रतिनिधित्व International Roller hockey championship वर्ष-1983 मे Egypt मे किया गया।

एक कुशल पुलिस अधिकारी के साथ साथ एक स्पोर्टस मैनशीप की भावना उनके अन्दर हमेशा देखने को मिली और इसी के परिणामस्वरुप उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा माउन्ट एवरेस्ट का सफल आरोहण करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस देश का पहला ऐसा राज्य बना जिसने Mount Everest का सफल आरोहण किया गया।

इनके दिशा-निर्देशो मे विभिन्न बड़े बडे आयोजन किये गये जिसमे मैराथन की प्रतियोगिता उल्लेखनीय है। महोदय के कुशल निर्देशो से उत्तराखण्ड पुलिस उत्तराखण्ड पुलिस मानव संसाधन उपभोग मे दूसरे स्थान पर रही।

पहली बार देश के 15000 से अधिक थानो मे उत्तराखण्ड पुलिस के 03 थानो देश के Top -10 उत्कृष्ठ थानो मे स्थान पाया। NCRB के आंकडो के अनुसार अपराध मे वर्ष 2018 crime in india के अनुसार उत्तराखण्ड अन्तिम 24 वे स्थान पर रहा जोकि वर्ष 2017 मे अन्तिम 26 वे स्थान पर रहा था।

Related Articles

Back to top button