पूर्व PM राजीव गांधी की प्रतिमा पर लगी कालिख कांग्रेस ने जताई नाराजगी
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले कुछ शरारती तत्वों ने काशी का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. राजीव चौक पर लगे पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर कालिख पोता दी, जिस पर कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस के नेताओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर थे.
शरारती तत्वों की इस हरकत के बाद राजीव गांधी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया. बता दें कि वाराणसी के मैदागिन चौराहे पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा लगी हुई है. रात में कुछ शरारती तत्वों ने प्रतिमा पर कालिख पोत दी.
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी ने देश के लिए अपनी जान तक गवां दी। बनारस में उनकी प्रतिमा के साथ यह कृत्य दुःखद एवं निंदनीय है।
सरकार से अपील है ऐसे अराजक तत्वों पर कार्यवाई कर लगाम लगायें।
कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करने वाला। pic.twitter.com/invSQVryR1
— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) November 30, 2020
सुबह जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसका पता चला तो वो आरोपियों पर एक्शन की मांग करने लगे. कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत पुलिस से की और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की.
वहीं, इस मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट किया लल्लू ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने देश के लिए अपनी जान तक गंवा दी. बनारस में उनकी प्रतिमा के साथ यह कृत्य दुखद एवं निंदनीय है. सरकार से अपील है ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई कर लगाम लगाए. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करने वाला.