भारत में कोरोना के 24 घंटे में मिले लगभग 31118 नए मरीज
देश में कोरोना वायरस से अब तक 94 लाख 62 हजार 810 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को 31 हजार 118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई.
24 घंटे में 41 हजार 985 मरीज ठीक हो गए और 482 की मौत हो गई. कोरोना से अब तक 88 लाख 89 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 37 हजार 621 मरीजों की मौत हो गई. अभी 4 लाख 35 हजार 603 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस के मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
दिल्ली में 24 घंटे में 3726 नए मरीज मिले. 5824 लोग ठीक हुए और 108 की मौत हुई. अब तक 5 लाख 70 हजार 374 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 32 हजार 885 मरीजों का इलाज चल रहा है. 5 लाख 28 हजार 315 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 9174 हो गई है.
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 3837 नए मरीज मिले. 4196 लोग रिकवर हुए और 80 की जान चली गई. अब तक 18 लाख 23 हजार 896 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 90 हजार 557 मरीजों का इलाज चल रहा है.
16 लाख 85 हजार 122 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 151 हो गई है.अमेरिका में क्रिसमस के पहले वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है. हेल्थ सेक्रेटरी एलेक्स अजार ने सोमवार को कहा कि फाइजर कंपनी की वैक्सीन को जल्द मंजूरी मिल सकती है.