सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात
भोपाल पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक के दौरान कैबिनेट विस्तार पर चर्चा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है ज्योतिरादित्य ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के साथ मंत्रिमंडल के पदों को लेकर भी कोई चर्चा नहीं होगी क्योंकि यह CM का विशेष अधिकार है.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा है कि उनकी राज्य के विकास के मुद्दों पर सीएम के साथ बातचीत होगी. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को भोपाल पहुंचे हैं.
भोपाल में गुरुनानक जयंती के अवसर पर उन्होंने भोपाल नादिरा बस स्टैंड स्थित गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका और प्रदेशवासियों को गुरुनानक जयंती की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने भोपाल में कई बीजेपी नेताओं से मुलाकात की.
बता दें कि एमपी उपचुनाव नतीजे आने के बाद एमपी में कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही है. इसी को लेकर राज्य में चर्चाओं का बाजार गर्म है. बता दें कि सीएम के सामने इमरती देवी को एडजस्ट करने की चुनौती है. इसके अलावा तुलसी राम सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को पद देने की चर्चाएं हैं. दोनों विधायकों ने उपचुनाव में जीत हासिल की है. ये विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक बताए जाते हैं.