देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 108 लोगों की हुई मौत
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। यहां पर सोमवार को कोरोना संक्रमण के 3,726 नए केस दर्ज किए गए, जो कि 15 दिनों में सबसे कम है, किन्तु इस महामारी से मरने वालों का एक दिन का आंकड़ा फिर से 100 के पार पहुँच गया। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई।
बता दें कि पिछले दिन कोरोना वायरस के मामलों का पता लगाने के लिए कुल 50,670 टेस्ट किए गए थे। रविवार को 26645 RT-PCR टेस्ट और 24025 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। 33,147 RT-PCR वाले टेस्ट अब तक के सबसे ज्यादा, 69,051 परीक्षण, शुक्रवार को किए गए थे। हालांकि, मौतों की संख्या एक बार फिर 100 का आंकड़ा पार कर गई और 108 पर पहुंच गई। दिल्ली में रविवार को 68 मौतें दर्ज कि गईं थी, 6 नवंबर के बाद से शहर में सबसे कम 64 मौतें रिपोर्ट की गईं।
वहीं 18 नवंबर को कोरोना से 131 मौतें दर्ज की गईं, जो अब तक की सबसे अधिक हैं। सकारात्मकता दर सोमवार को 7.35 फीसद थी। रविवार को यह 7.64 फीसदी, शनिवार को 7.24 फीसदी थी जोकि 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी। शुक्रवार को 8.51 फीसदी, गुरुवार को 8.65 फीसदी और बुधवार को 8.49 फीसदी की बढ़त रिकॉर्ड की गई।