Main Slideदेशबड़ी खबर

घरेलू गैस उपभोक्ताओं को राहत, कीमत में बदलाव नहीं :-

घरेलू गैस उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने दिसंबर माह के लिए रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) के नई कीमत घोषित की है। दिसंबर माह (2020) में घरेलू गैस की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. मालूम हो कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों IOCL, BPCL और HPCL ने अक्टूबर व नवंबर माह में भी घरेलू गैस की कीमतों में फेरबदल नहीं किया गया था। हालांकि, व्यवसायिक गैस सिलेंडर के मूल्य में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।

LPG Price in Dec-आ गये गैस सिलेंडर के नये रेट, मोदी सरकार ने दी राहत!

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वजन वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर है. कोलकाता में 620.50, मुंबई में 594 व चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये पर है आईओसीएल की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में आखिरी बार एक जुलाई, 2020 को वद्धि देखने को मिली थी. इस साल फरवरी में दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 858.50 रुपये पर पहुंच गई थी. इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के मूल्य में कमी देखने को मिली थी | दिल्ली में व्यवसायिक सिलेंडर का मूल्य 1296 रुपये पर पहुंच गया है, नवंबर में 1241.50 रुपये पर था. कोलकाता में 19 किलोग्राम वजन वाले गैस सिलेंडर का मूल्य 1351.50 रुपये पर पहुंच गया है जो नवंबर में 1296 रुपये पर था. मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1244 रुपये और चेन्नई में 1410.50 रुपये पर पहुंच गई है |

Related Articles

Back to top button