Main Slideदेशबड़ी खबर

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94.62 लाख:-

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 31,118 नए मामले आये. नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 94.62 लाख से ज्यादा हो गयी और स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 88,89,585 हो गयी | सुबह आठ बजे अद्यतन किये गये आंकड़ों के अनुसार 482 और मरीजों की मौत हो गयी. देश में संक्रमण के कारण अब तक 1,37,621 लोग दम तोड़ चुके हैं |

24 घंटे में देश में कोरोना के 31,118 नए केस, 482 लोगों की मौत

संक्रमण से अब तक 88,89,585 लोग ठीक हो चुके हैं जिससे ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गयी है। कोविड-19 की मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है |

लगातार 21 वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच लाख से नीचे है. देश में 4,35,603 मरीजों का उपचार चल रहा है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 4.60 प्रतिशत है | भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख हो गयी |

देश में 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख हो गयी थी, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को संक्रमितों की संख्या 80 लाख से ज्यादा हो गयी थी. इसके बाद 20 नवंबर को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90 लाख से ज्यादा हो गयी थी |

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक सोमवार को 9,69,332 नमूनों की जांच की गयी और अब तक 14,13, 49,298 जांच की जा चुकी है |

Related Articles

Back to top button