कैसा हो आपका टोनर जाइने खबर में :-
टोनर एक ऐसा स्किन केयर उत्पाद है, जो पानी पर आधारित होता है. ये बड़े रोमछिद्रों को सिकोड़ कर उसमें धूलमिट्टी जाने से रोकता है | खूबसूरत तो हर महिला दिखना चाहती है, लेकिन उसके लिए जरूरी मेकअप टिप्स को स्किप कर देती हैं. और फिर जब अपनी स्किन की तुलना दूसरी महिलाओं से करती हैं तो निराश हो जाती हैं कि पता नहीं क्यों इतने ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाने के बावजूद भी हमारी स्किन क्लीन नहीं हैं , एक्ने की समस्या है. ऐसे में अगर आप हमेशा अपनी स्किन को क्लीन बनाना चाहती हैं तो आपको अपनी ब्यूटी किट में टोनर को जरूर शामिल करना चाहिए. ताकि आपकी स्किन निखर कर आ सके |
क्या है टोनर
टोनर एक ऐसा स्किन केयर उत्पाद है, जो पानी पर आधारित होता है. ये बड़े रोमछिद्रों को सिकोड़ कर उसमें धूलमिट्टी जाने से रोकता है. साथ ही आयल को कंट्रोल करके चेहरे पर जमी गंदगी को आसानी से क्लीन करके आपके चेहरे को क्लीयर बनाने का काम करता है. लेकिन क्लीयर का ये मतलब नहीं कि आप टोनर को फेसवाश की जगह इस्तेमाल करें. बस आपको इसे रोजाना अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करने की जरूरत है. लेकिन अब सवाल ये उठता है कि मार्केट में तरह तरह के टोनर्स मिलते हैं , लेकिन क्या वो हर तरह की स्किन टोन के लिए परफेक्ट होते हैं. जानते हैं इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट निहारिका से कि किस स्किन पर कौन सा टोनर सूट करता है.
1 ऑयली स्किन
ऑयली स्किन के लिए कुकुम्बर पोर टाइटनिंग स्किन टोनर बेस्ट रहता है. क्योंकि ये स्किन को कूलिंग इफ़ेक्ट देने के साथसाथ स्किन के ph लेवल को मैंटेन रखने का काम जो करता है. साथ ही अगर इसमें बेयरबेरी और पेप्परमेंट आयल भी मिला हो, तो ये स्किन के पोर्स को टाइट करके नेचुरल तरह से स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है |
– टी ट्री अल्कोहल फ्री टोनर ऑयली स्किन पर काफी सूट करता है. क्योंकि ये स्किन से सारी गंदगी को रिमूव करने में कारगर जो होता है. साथ ही अगर इसमें ग्ल्य्कोलिक एसिड हो तो ये एक्ने और ऑयली स्किन के लिए काफी लाभदायक साबित होता है. स्किन को ब्राइट व रिफ्रेश करने का काम करता है. बस इस बात का ध्यान रखें कि इसमें पराबिंस, sls , पाबा न हो |
– रोज टोनर न सिर्फ ऑयली बल्कि हर तरह की स्किन पर असरदार होता है. ये स्किन के ph लेवल को बैलेंस करके पोर्स को टाइट करके स्किन को हाइड्रेट करने के साथ साथ स्किन को एक्ने से बचाने का काम करता है |
क्या देखें – जब भी ऑयली स्किन के लिए टोनर खरीदें तो देखें कि उसमें अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड और बीटा हाइड्रोक्सी एसिड जरूर होना चाहिए. क्योंकि ये नेचुरल तरीके से स्किन पर काम करते हैं |
2 ड्राई स्किन
– अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको ऐसे टोनर का इस्तेमाल करना होगा, जो आपकी स्किन से गंदगी को भी रिमूव कर दे, साथ ही आपकी स्किन को हाइड्रेट रखने का भी काम करे. इसके लिए आप रोज हाइड्रेशन टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. क्योंकि जहां रोज वाटर स्किन को नौरिश करने का काम करता है, वही अगर इसमें ह्यलुरोनिक एसिड भी हो, तो ये स्किन को कई घंटो तक हाइड्रेट रखने का काम करेगा |
– एलो जूस युक्त टोनर स्किन से सारी गंदगी को रिमूव करने में सक्षम होने के साथसाथ स्किन टोन को इम्प्रूव करके स्किन को डीप हाइड्रेट करने का काम करता है. क्योंकि ये 100 परसेंट नेचुरल जो होता है. इसे न सिर्फ ड्राई स्किन वाले बल्कि हर तरह की स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको मार्किट में आसानी से मिल जाएगा |
– लोशन युक्त स्किन टोनर भले ही थोड़े महंगे होते हैं , लेकिन ये ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं. जब भी ऐसे टोनर खरीदें तो देखें कि उसमें अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड जरूर हो, क्योंकि ये स्किन से डेड और ड्राई स्किन को निकालने का काम जो करता है. वहीं अगर इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एमिनो एसिड होगा तो ये स्किन को गहराई तक नौरिश भी करेगा |
3 एक्ने प्रोन स्किन
अगर आपकी एक्ने प्रोन स्किन है, तो आपके लिए कोई भी प्रोडक्ट खरीद लेना सही नहीं होगा. क्योंकि इससे आपकी स्किन के ख़राब होने का डर बना रहता है. ऐसे में जब भी अपने लिए टोनर खरीदें तो देखें कि उसमें बीटा हाइड्रोक्सी एसिड, अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड और पाली हाइड्रोक्सी एसिड जरूर हो, क्योंकि ये स्किन को एक्सफोलिएट , पोर्स को क्लीन करने के साथ साथ सीबम के उत्पादन को काम करने का काम करते हैं. साथ ही अगर टोनर में सल्फर हो तो भी अच्छा है, क्योंकि इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और आयल को कंट्रोल करने वाली प्रोपर्टीज होती हैं. लेकिन इन इंग्रीडिएंट्स के साथ ये भी देखें कि उसमें स्किन को ठंडक पहुंचाने वाले इंग्रीडिएंट्स जैसे एलोवीरा , रोज वाटर भी मिला हुआ हो, तभी आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा |
4 सेंसिटिव स्किन
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करके के बाद स्किन रेड पड़ जाती है, तो आप केमोमाइल आधारित टोनर का चयन करें. क्योंकि ये स्किन की इर्रिटेशन को कम कर दाग धब्बो को कम करके मुंहासों से लड़ने में कारगर होता है. साथ ही आपके कलर को भी इम्प्रूव करने का काम करता है. यहां तक कि आप इसके लिए रोज ग्लो टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं , क्योंकि ये स्किन को नौरिश करने के साथ साथ स्किन के ph लेवल को बैलेंस करने के साथसाथ पोर्स को छोटा करने का काम करता है. साथ ही ये एजिंग को भी रोककर आपको हमेशा यंग लुक देता है.
– बता दें कि लैवेंडर टोनर सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट होते हैं. क्योंकि ये स्किन को हाइड्रेट, रिफ्रेश, पोर्स को टाइट करने के साथसाथ स्किन के ग्लो को मैंटेन रखते हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि जब भी प्रोडक्ट खरीदें तो वो अल्कोहल, पैराबेन्स , सलफेट और फ्रेग्रेन्स फ्री होना चाहिए |
5 नोर्मल स्किन
अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो आप लैक्टिक एसिड युक्त टोनर का इस्तेमाल करें. क्योंकि ये पोर्स को छोटा करके स्किन की डलनेस को इम्प्रूव करने का काम करता है. साथ ही आपकी स्किन हमेशा यंग नजर आती है. और अगर आप अपनी स्किन के मोइस्चर लेवल को बढ़ाना चाहते हैं तो लैक्टिक एसिड युक्त टोनर का ही चयन करें. देखें कि उसमें केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया हो. क्योंकि ये स्किन को धीरेधीरे ख़राब कर देते हैं |
कैसे करें टोनर का इस्तेमाल
चाहे आपकी कैसी भी स्किन हो आप रोज़ाना टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप कॉटन बॉल लेकर उसमें थोड़ा सा टोनर स्प्रे करें, फिर उससे चेहरे व गर्दन को साफ करें , इससे गंदगी रिमूव होने के साथ साथ आपको अपनी स्किन में बदलाव नजर आने लगेगा. आपकी स्किन फिर दोबारा से खिल उठेगी. आप भी तो यही चाहती हैं न. तो फिर अपने स्किन केयर रूटीन में टोनर का इस्तेमाल करना न भूलें |