Main Slideदेशबड़ी खबर

रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही सिर्फ कुल्हड़ में मिलेगी चाय, रेल मंत्री ने की घोषणा :-

 

देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर अब केवल कुल्हड़ में चाय की चुस्की ले सकेंगे,  प्लास्टिक के कप नहीं आएंगे नजर - HamaraGhaziabad

देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही प्लास्टिक के कप में चाय नहीं मिलेगी। इनकी जगह अब कुल्हड़ में ही चाय बेची जा सकेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को इसकी घोषणा की है। गोयल राजस्थान के अलवर जिले में ढीगवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। रेल मंत्री ने कहा कि अभी देश के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में चाय दी जा रही है। भविष्य में हमारी योजना है कि देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर केवल कुल्हड़ में ही चाय बेची जाए। यह पहल प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में रेलवे का योगदान होगी। एक ओर जहां कुल्हड़ से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। वहीं दूसरी ओर इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button