Main Slideदेशबड़ी खबर
‘प्रेरणा’ के ये साड़ी लुक है हर ओकेजन के लिए परफेक्ट :-
स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में प्रेरणा के रोल में नजर आने वाली एरिका फर्नांडीस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं | स्टार प्लस के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में ‘प्रेरणा’ के रोल में नजर आने वाली एरिका फर्नांडीस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनके वेकेशन से लेकर पार्टी हर फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. हाल ही में एरिका नीली कलर की साड़ी में उनका लुक देखने लायक था. इसीलिए आज हम आपको एरिका के साड़ी कलेक्शन के कुछ औप्शन दिखाएंगे, जिसे आप शादी पार्टी या औफिस कहीं भी ट्राय कर सकते हैं |