Main Slideदेशबड़ी खबर

बाइडेन की कम्युनिकेशन टीम में सभी महिलाएं :-

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने विदेश मंत्रालय की पूर्व प्रावक्ता जेन साकी को व्हाइट हाउस प्रेस सचिव पद के लिए नामित किया है। उनके प्रशासन की संचार टीम में सभी महिलाएं होंगी। बाइडन और नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के अभियान दल की उप प्रबंधक एवं संचार निदेशक केट बेडिंग फील्ड को व्हाइट हाउस संचार निदेशक, कैरीन जीन-पियरे को प्रधान उप प्रेस सचिव और सिमोन सैंडर्स को उपराष्ट्रपति की वरिष्ठ सलाहकार एवं प्रमुख प्रवक्ता के तौर पर नामित किया गया है। वहीं, एलिजाबेथ अलेक्जेंडर को फर्स्ट लेडी की कम्युनिकेशन डायरेक्टर, पिली टोबार को व्हाइट हाउस की डिप्टी कम्युनिकेशन डायरेक्टर और एशले एटिने को उप राष्ट्रपति की कम्युनिकेशन डायरेक्टर बनाया जा रहा है। उधर, 50 वर्षीय भारतीय- अमेरिकी नीरा टंडन को व्हाइट हाउस के शीर्ष पद ‘प्रबंधन एवं बजट’ कार्यालय के निदेशक के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है।

जो बाइडेन अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति निर्वाचित

टंडन पर सीनेट की मंजूरी बाकी

नीरा टंडन (50) के नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह प्रबंधन और बजट कार्यालय की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी। टंडन अभी ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Related Articles

Back to top button