Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

माँ कोरोना संक्रमित, बच्चा एंटीबॉडीज लेकर पैदा हुआ :-

सिंगापुर में कोरोना से जुड़ा एक अनोखा मामला आया है, जिसमें कोरोना संक्रमित महिला ने एंटीबॉडी के साथ बच्चे को जन्म दिया है। तमाम डॉक्टर्स और साइंटिस्ट इसको लेकर हैरान। सिंगापुर में सेलीन एनजी-चान नाम की महिला मार्च में संक्रमित हुई थी, जो उसकी प्रेगनेंसी का शुरुआती महीना था। हाल ही में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसमें कोरोना का कोई संक्रमण नहीं मिला,बल्कि वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी भी पाया गया है। महिला ने कहा कि मेरे डॉक्टर को शक था कि प्रेगनेंसी के दौरान कोरोना एंटीबॉडी मुझसे मेरे बच्चे में डेवेलप हो सकती है। जन्म के समय उनके बच्चे का वजन 3.5 किलोग्राम था।

कोरोना संक्रमित मांओं ने यहाँ सौ से ज़्यादा बच्चों को जन्म दिया - BBC News  हिंदी

जरूरी नहीं बच्चे में ट्रांसफर हो जाए वायरस

WHO ने भी कहा है कि प्रेग्नेंट महिला से बच्चे या भ्रूण में कोरोनावायरस का ट्रांसफर हो ऐसा जरुरी नहीं है। फिलहाल दुनियाभर के डॉक्टर्स और साइंटिस्ट इस मामले में रिसर्च कर रहे हैं कि कोरोना का प्रेगनेंसी के दौरान मां और बच्चे पर कोरोना वायरसका क्या और कैसा प्रभाव पड़ता है।

Related Articles

Back to top button