Main Slideदेशबड़ी खबर

हैदराबाद निकाय चुनाव:150 सीटों पर मतदान जारी, ओवैसी बोले- लोकतंत्र को मजबूत करने और शांतिपूर्ण हैदराबाद के लिए वोट करें :-

वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव पर इस बार राष्ट्रीय नजरें टिकी हुई हैं। आज यहां 150 वार्डों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह सात से बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इसमें 74,44,260 मतदाता वोटिंग करेंगे। 150 सीटों के लिए इस चुनाव में 1,122 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। आज हो रही इस वोटिंग का नतिजा चार दिसंबर तक आ जाएगा।
इसी बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अपना वोट डाला दीया है। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील कि की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आज अपना वोट डालें। उन्होंने कहा, ‘कृपया बाहर निकलकर मतदान करें। हैदराबाद की विशिष्ट संस्कृति और पहचान के लिए, भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए और एक शांतिपूर्ण हैदराबाद के लिए वोट करें।’

BJP preparing to field star campaigners in Hyderabad local body elections |  हैदराबाद के स्थानीय निकाय चुनाव में स्टार प्रचारकों को उतारने की तैयारी में  बीजेपी, नड्डा, योगी ...

इस चुनाव में खास बात यह रही की विधानसभा और संसदीय चुनाव की तरह ही इसमें भी प्रचार- प्रसार हुआ। कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने मैदान में उतरकर मोर्चा भी संभाला।

Related Articles

Back to top button