Main Slideदेशबड़ी खबर

‘द्विपक्षीय मुद्दे उठाना दुर्भाग्यपूर्ण’:-

भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को 19वें एससीओ शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा, हमारे क्षेत्र में आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है। कोरोना के खिलाफ भारत के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, देश में कोरोना मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने साफ-तौर पर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एससीओ मंच का इस्तेमाल द्विपक्षीय मुद्दों उठाने के लिए किया गया है।

SCO Council Meet 2020 vice president Venkaiah Naidu Over Cross Border  Terrorism by Pakistan | SCO Council Meet 2020: उपराष्ट्रपति बोले- आतंकवाद  सबसे बड़ी समस्या । Hindi News, देश

सम्मेलन में ये देश हुए शामिल

उपराष्ट्रपति ने आॅनलाइन शिखर सम्मेलन में कहा, हम विशेष रूप से उन देशों के बारे में चिंतित हैं जो एक राज्य नीति के साधन के रूप में आतंकवाद का फायदा उठाते हैं। शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान, बेलारूस, ईरान और मंगोलिया बतौर पर्यवेक्षक देश साथ ही तुर्कमेनिस्तान मेहमान देश के तौर पर शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button