युवाओं को रिझाने बॉडी कैमरे लगाकर हमले की रिकॉर्डिंग :-

आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीर में सेना के जवानों पर आतंकी हमले के दौरान बॉडी कैमरे का इस्तेमाल करते हुए रिकार्डिंग की और उसे सार्वजनिक कर दिया। ऐसा करने के पीछे का उनका मकसद नए युवकों को आतंकवाद की ओर आकर्षित करना है तथा साथ ही वे भर्ती किए जाने वाले नए रंगरूटों में जोश भरना चाहते हैं। बता दें कि श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके खुशीपोरा में 26 नवंबर को सेना पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी नए आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने ली थी। अब इस आतंकी हमले का एक वीडियो शनिवार को वायरल किया गया है। इस हमले में सेना के 2 जवान शहीद हुए थे। वायरल एक मिनट 52 सेकंड के वीडियो को आतंकी के बॉडी कैमरे से शूट किया गया था, जिससे यह पता चलता था कि आतंकियों ने एक दम नजदीक से जवानों पर गोलियां चलाई थीं। वीडियो में एक आतंकी दूसरे आतंकी को कश्मीरी भाषा में कवर फायर देने के लिए कह रहा है।