कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा- आंतरिक मामलों में टिप्पणी करना अनुचित
कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत की राजधानी दिल्ली में जारी किसानों के प्रदर्शन पर टिप्पणी की है। उन्होंने आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा है कि वर्तमान में भारत की स्थिति चिंताजनक है। अब इस पर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। भारत ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों में टिप्पणी करना अनुचित है।
विदेश मंत्रालय ने ट्रूडो के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि, ‘हमने कनाडाई नेताओं द्वारा भारत में किसानों से संबंधित मामले पर दिए गए बयानों को देखा है। ये विशेष तौर से एक लोकतांत्रिक देश के आंतरिक मामलों के संबंध में अनुचित है। यह भी सबसे बेहतर रहेगा कि राजनैतिक वार्तालापों को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए गलत ढंग से प्रस्तुत नहीं किया जाना चाहिए।’ बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरु नानक देव की 551वीं जयंती के मौके पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान कहा था कि, ‘किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों को लेकर भारत से खबरें आ रही हैं। स्थिति चिंताजनक है और हम सभी अपने परिवार और दोस्तों को लेकर काफी चिंतित हैं।’
कनाडा पीएम ने आगे कहा था कि ‘मुझे पता है कि आप में से कई लोगों के लिए यह एक वास्तविकता है। मैं आपको याद दिला दूं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा।’