LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेश

हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भारी मात्रा में गिरी बर्फ कई साल का तोड़ा रिकॉर्ड

हिमाचल प्रदेश में इस बार कई क्षेत्रों में बर्फबारी ने बीते कई साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. सूबे के किन्नौर जिले में तो नवंबर में बर्फबारी ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. यहां साल 2004 के बाद नवंबर में भारी मात्रा में बर्फ गिरी है.

ऊंचाई वाले क्षेत्रों कल्पा, केलांग, खदराला और मनाली में इस साल नवंबर में सबसे अधिक बर्फबारी हुई है. कल्पा में इस बार नवंबर में 64.6 सेंटीमीटर, केलांग में 57, खदराला में 51.6 और मनाली में 12 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.

Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines - Amarujala.com

कल्पा में जहां 2004 के बाद, मनाली और खदराला में 2009 के बाद यह सबसे अधिक बर्फबारी है. केलांग में साल 2009 में 58 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बीते दस साल का रिकॉर्ड जारी किया है.

लाहौल घाटी में बर्फबारी. (FILE PHOTO)

हिमाचल में इस साल नवंबर में सामान्य से 112 फीसदी बारिश हुई है. नवंबर में औसतन 43 मिलीमीटर बारिश हुई. इस अवधि में 20 मिलीमीटर बारिश सामान्य माना गया है. लगातार दूसरे साल नवंबर में बादल झमाझम बरसे हैं। कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर में अन्य जिलों के मुकाबले अधिक बादल बरसे.

शिमला में बीती रात पहली बर्फबारी, पारा गिरकर

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, इस साल नवंबर में बिलासपुर में 118 फीसदी, चंबा में 44, हमीरपुर में 53, कांगड़ा में 59, किन्नौर में 165, कुल्लू में 288, लाहौल-स्पीति में 80, मंडी में 113, शिमला में 276, सिरमौर में 413, सोलन में 215 और ऊना में 78 फीसदी अधिक बादल बरसे. साल 2019 के दौरान नवंबर में सामान्य से 195 फीसदी और 2018 में 84 फीसदी अधिक बादल बरसे थे. साल 2017 में सामान्य से 66 फीसदी कम बारिश हुई थी. ऐसे में ग्लेशियरोंम को संजीवनी मिली है. साथ ही फसलों को भी फायदा हुआ है.

हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को मौसम साफ रहा. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी देखी गई है. 7 दिसंबर तक प्रदेश के 10 जिलों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. सात दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के आसार हैं. मंगलवार को केलांग में न्यूनतम पारा -2.6 डिग्री, शिमला में 10.2 डिग्री, मंडी छह डिग्री और मनाली में चार डिग्री दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button