गुजरात में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच BJP नेता की पोती की हुई सगाई पहुंचे हजारों लोग
गुजरात में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जहां 4 महानगरों नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो वहीं राज्य में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री की कांति गामित की पोती की सगाई का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में हजारों लोग गरबा गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान लोग कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर बीजेपी नेता और तापी जिले से निजार विधानसभा सीट से पूर्व विधायक की पोती की सगाई समारोह ने विवाद खड़ा कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो का विश्लेषण कर जांच के आदेश दिए हैं तो वही स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री कांति गामित को पुलिस स्टेशन बुलाकर उनसे पूछताछ की.
गुजरात में कोरोना के बढ़ते कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 10 हजार को पार कर गई है. अहमदाबाद और सूरत समेत चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो दूसरी और बीजेपी के नेता सरकार की कोरोना गाइडलाइन को तोड़ते हुए दिख रहे हैं.
कांति गामित की पोती की सगाई समारोह का आयोजन तापी जिले के डोसवाडा गांव में किया गया था. जिसमें 6,000 से अधिक लोग गरबा खेलते और उसके आसपास खड़े दिख रहे हैं कोरोना पर काबू पाने के लिए गुजरात सरकार आम आदमियों से भारी जुर्माना वसूल रही है तो वहीं बीजेपी नेता नियमों का खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं
COVID-19 Guidelines, Rules, Laws and Curfew don't apply to BJP Leaders in Gujarat.
Video you see below is of the pre-wedding celebration of former BJP minister Kanti Gamit's granddaughter. – This when cases are rampantly rising in Gujarat. pic.twitter.com/YQHkVB0LYI
— Saral Patel (@SaralPatel) December 1, 2020
. ऐसे में जिला प्रशासन पर भी सवाल उठने लगा है. इस मामले में सूरत रेंज आईजीपी राजकुमार पांडियन की ओर से जांच के आदेश देने के बाद तापी एसपी ने शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है.
इस प्रकरण पर पुलिस ने कहा कि वीडियो में दिखने वाले सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा, साथ ही कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी तो वहीं पुलिस ने मंगलवार को कांति गामित को पूछताछ के लिए बुलाया
और उन्होंने पूछताछ के बाद कहा कि मेरे बेटे की बेटी की सगाई थी जिसमें 1,500 से 2,000 लोगों का खाना रखा था, लेकिन व्हॉट्सएप पर लोगों को जानकारी मिली तो वे लोग आ गए. पूरा गांव आदिवासी इलाके में आता है और हम किसी को मना नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि हमारे से गलती हुई है.