बिहार में कोरोना जांच कराना हुआ सस्ता विभाग ने RT-PCR जांच की रेट कर दी कम जाने कितनी हुई ?
देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने कोरोना की पुष्टि किए जाने वाले RT-PCR जांच और एंटीजेन किट से जांच का दर निर्धारित कर दिया है. अब किसी भी प्राइवेट लैब में RT-PCR टेस्ट के अधिक से अधिक 800 रुपये लगेंगे. जबकि एंटीजेन टेस्ट किट से जांच करवाने पर 250 रुपये लगेंगे.
बता दें कि देश के अन्य राज्यों में आरटीपीसीआर टेस्ट शुल्क में कमी किए जाने के बाद बिहार में भी यह व्यवस्था प्रभावी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं.
मालूम हो कि देश में कोरोना के बढ़ने मामलों को देखते हुए आइसीएमआर ने कोविड-19 टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब्स को जांच की अनुमति दी थी. आइसीएमआर ने पहले आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 15 सौ रुपये की दर निर्धारित की थी.
लेकिन हाल ही में जारी स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि अन्य राज्यों ने आरटीपीसीआर टेस्ट के शुल्क में कमी की गई है, इस वजह से बिहार में भी नई दरें प्रभावी की जाएंगी. प्राइवेट लैब मरीज से अधिकतम आठ सौ रुपये लेंगे. अगर लैब मरीज का घर जा कर सैंपल लेते हैं तो मरीजों को अतिरिक्त 300 रुपये देने होंगे.